रायपुर@टिकट के लिए कोई तयशुदा फार्मूला नहीं

Share

पूर्व मुख्यमंत्री रमन बोले सितंबर अंत तक घोषित होंगे भाजपा प्रत्याशियों के नाम

रायपुर,17 अगस्त 2023 (ए)। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह वापस लौट आए हैं। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा हुई है। विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी इस बार पहले ही घोषित कर दिए जाएंगे।
अगस्त से शुरू होकर सितंबर अंत तक प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।उन्हों ने कहा कि, पार्टी ने ऐसा निर्णय इसलिए लिया है कि, प्रत्याशियों को पर्याप्त समय मिले, ये लक्ष्य रखा गया है।
प्रत्याशी चयन के फार्मूले लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, फार्मूला कुछ होता नहीं है। अलग-अलग सर्वे होते हैं, संगठन से नाम आता है। पार्टी खुद सर्वे करवाती है, उसके आधार पर पैनल तैयार किया जाता है। कांग्रेस के बयान कि, भाजपा में किसी की टिकट तय नहीं है, पर डा. रमन सिंह ने कहा- केंद्रीय चुनाव समिति जब मुहर लगाती है, तभी टिकट फाइनल मानी जाती है। हमारी पार्टी में सब कुछ प्रक्रिया के तहत होता है।

छ.ग. विधानसभा चुनाव : भाजपा ने 21 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ नामों पर अपनी सहमति जता दी है। केन्द्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता शामिल थे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने जिन 21 नामों पर अपनी स्वीकृति दी हैं उनमें :-प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटागांव से श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, प्रतापुर से श्रीमती शंकुलता सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुन्द्रा से प्रबोज भींज, खरसिंया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरिशचंद राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची,सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से श्रीमती अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा श्रवण मरकाम, दौड़ी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल, सांसद, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से श्रीमती गीता घासी साहू, मोहला-मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आशराम नेताम, बस्तर से मनीराम कश्यप का नाम शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply