बैकुण्ठपुर@गांव-गांव घूम कर राष्ट्रीय ध्वज बांट रहे भाजपा नेता शैलेष शिवहरे

Share

बैकुण्ठपुर 17 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें आम जनों को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया जाना है इसके तहत बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शैलेष शिवहरे के द्वारा गांव-गांव घूमकर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया जा रहा है और उन्हें अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज अनिवार्य रूप से लगाए जाने की बात कही जा रही है।
भाजपा नेता पिछले दिन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सरस्वती शिशु मंदिर बैकुंठपुर के बालक बालिकाओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए थे और उन्होंने छात्रों के साथ में लोगों को तिरंगा लगाए जाने हेतु प्रेरित किया था। क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर रहे भाजपा नेता शैलेष शिवहरे के द्वारा लोगों को तिरंगा वितरित किए जाने से एक और जहां राष्ट्र भावना का जागरण हो रहा है तो वही लोग इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे हैं ग्रामीण जनों का कहना है कि आज तक हमारे बीच इस प्रकार का कोई भी जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय ध्वज लेकर नहीं आया था और ना ही मालूम था कि इस प्रकार का कोई आह्वान मोदी जी द्वारा किया गया है, लेकिन शिवहरे द्वारा किया जा रहा यह प्रयास काफी सराहनीय है सोशल मीडिया के दौर में आज कोई भी कार्यक्रम भव्य रुप से किए जाने की योजना बनाई जाती है लेकिन वह कार्यक्रम शहरी स्तर तक ही सीमित होकर रह जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम नहीं पहुंच पाते लेकिन शैलेष शिवहरे द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से निश्चित ही ग्रामीण जनों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है एवं सभी को अपने अपने घरों में राष्ट्रध्वज लगाए जाने की प्रेरणा भी मिल रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply