कोरबा,@एनटीपीसी कोरबा में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Share

कोरबा, 16 अगस्त 2023 (घटती घटना) एनटीपीसी कोरबा परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस कुछ विशेष रहा, क्योंकि पूरे देश में दिनांक 13.08.2023 से दिनांक 15.08.2023 तक भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत हर घर झंडा फहराकर इस अभियान को सार्थक बनाया गया। इस महान राष्ट्रीय आयोजन स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समारोह का शुभारम्भ श्री बी.रामचंद्र राव, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कोरबा) द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया द्य इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान और एनटीपीसी गीत गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। तदुपरांत मुख्य महाप्रबंधक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी एवं कोरबा परियोजना की विशेष उपलçधयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विाीय वर्ष, 2022-23 के लिए पी.ई.एम. स्कोर में हमारी परियोजना एनटीपीसी कोरबा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। हम रिन्यूवल ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि हमारी कंपनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 73024 मेगावॉट तक की हो गयी है। वर्ष 2020-21 के दौरान, एनटीपीसी कोरबा ने 93.66त्न पीएलएफ पर बिजली उत्पादन कर भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया; 2021-22 के दौरान इसका पीएलएफ 93.28त्न रहा और ऑल इंडिया रैंकिंग फिर से दूसरे स्थान पर रही और हाल ही में, 2022-23 के दौरान इसका पीएलएफ 91.15त्न रहा और ऑल इंडिया रैंकिंग तीसरे स्थान पर रही। हालांकि, इस पूरी अवधि में एनटीपीसी कोरबा एनटीपीसी लिमिटेड में नंबर एक स्थान पर रहा। उन्होंनें जोर देते हुए बताया कि एनटीपीसी कोरबा परियोजना पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखती है। इसीलिए समय-समय पर वृक्षारोपण किये जाते रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री बी.रामचंद्र राव एवं सभी महाप्रबंधक गण, अन्य विशिष्ट अतिथियों तथा मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मधुमती राव, एवं समिति के सदस्यों, युनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक गुबारे को आसमान में विमोचित किया। कार्यक्रम के अंत में रस्साकशी और फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। समारोह में श्री प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री और पी.के. नंदी, उप महाप्रबंधक (ईएमजी) ने पुरस्कार प्राप्त किया। वही विकास भवन में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री मधु एस., द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply