सूरजपुर,@जवाहर नवोदय विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Share

सूरजपुर, 16 अगस्त 2023 (घटती घटना) जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, सूरजपुर में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आजादी पर्व के इस कार्यक्रम में क्षेत्र कार्यालय भोपाल संभाग से सहायक आयुक्त श्रीमती मंजू रानी शर्मा, शहीद श्री कृष्ण नाथ किंडो की धर्म पत्नी श्रीमती उषा किंडो, प्राचार्य श्रीमती जॉली टॉमी, उपप्राचार्य श्री सोमनाथ मलिक, शिक्षक कर्मचारी गण के साथ सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। शहीद पत्नी श्रीमती उषा किंडो के द्वारा तिरंगा फहराते ही जन गण मन राष्ट्रगान के स्वर से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम की श्रृंखला में स्काउट गाइड की टोली एवं सदनवार टोली के द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति देते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव को अपने उल्लास एवं उत्साह को व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई । समूह गान, छाीसगढ़ का लोक प्रसिद्ध नृत्य कर्मा, देश भक्ति से ओत प्रोत नाटक एवं भाषण से पूरा विद्यालय प्रांगण स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाओं के गौरव भाव से भरा उठा। मंच संचालन श्री चितरंजन चौहान पी जी टी हिंदी के द्वारा देश भक्ति गीत, कविता प्रस्तुति के साथ ही ओजस्वी वाणी ने वातावरण में गौरव का भाव भर दिया। शिक्षक वक्त के रूप में श्री ए. खान के द्वारा अपने ओजस्वी भाषण में इतिहास के अनछुए पन्नों को स्मरण दिलाया गया। माननीय सहायक आयुक्त श्रीमती मंजूरानी शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को देश की बागडोर संभालने के लिए गुरु मंत्र और आशीर्वचन दिया गया। इस पुनीत अवसर पर प्राचार्य श्रीमती जॉली टॉमी द्वारा अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करने के साथ नये भारत के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त द्वारा शहीद पत्नी उषा किंडो जी का श्रीफल, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय प्राचार्य द्वारा अतिथि सम्मान की परंपरा का पालन करते हुए सहायक आयुक्त मैडम को स्मृति चिन्ह समर्पित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक श्री कुलदीप द्विवेदी, संगीत शिक्षिका सुश्री दीपा वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जेड एच सिद्दीकी एवं अन्य सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply