अनूपपुर@पुलिस द्वारा किया गया एकल बेसहारा वृद्धजनों का सम्मान

Share

-अरविंद द्विवेदी-
अनूपपुर,16 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, प्रभारी एसडीओपी कोतमा श्रीमती सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन के द्वारा थाना रामनगर में स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण के समय थाना क्षेत्र के एकल बेसहारा वृद्धजनों को थाना आमंत्रित किया जाकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीआई रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र निवासी एकल वृद्धजन श्री तुलसीराम पटेल 70 वर्ष निवासी बाजार दफाई राजनगर, श्री लखनलाल गुप्ता उम्र 71 वर्ष निवासी बांग्ला दफाई राजनगर, श्रीमती बुटानिया बाई उम्र करीब 70 वर्ष निवासी राजनगर, श्रीमती बुधनी बाई उम्र करीब 67 वर्ष निवासी चेक पोस्ट रामनगर, श्रीमती इंद्रनिया बाई उम्र 75 वर्ष निवासी रामनगर जिनके परिवार में अब कोई भी नहीं है एवं अकेले रहकर अपना गुजर-बसर करते हैं। उनके घर पर थाने का शासकीय वाहन भेजकर सम्मान पूर्वक थाने में आमंत्रित किया गया एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहन के पश्चात थाना प्रभारी अरविंद जैन एवं पुलिस बल द्वारा तिलक लगाकर श्रीफल, साड़ी एवं शॉल प्रदान किया जाकर सम्मानित किया गया। थाना रामनगर क्षेत्र में बेसहारा एकल रहने वाले उक्त वृद्धजनों को उनकी मदद और सुरक्षा का पुलिस द्वारा वचन दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस से सम्मान और अपनापन पाकर वृद्धजनों का मन प्रफुल्लित हो गया व उनकी आंखे नम हो गईं। सभी वृद्धजनों ने थाना स्टाफ को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक श्यामलाल मरावी, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक वेद प्रकाश चंदेल, सहायक उपनिरीक्षक अजमेर सिंह, प्रधान आरक्षक योगेंद्र मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, अरविंद सिंह, सनत द्विवेदी एवं आरक्षक राहुल प्रजापति, कपिल देव, सीमा भलावी ने सभी एकल बेसहारा वृद्धजनों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply