अंबिकापुर@अनजाने में मासूम ने चूहा मार दवा से कर ली ब्रश, उपचार के दौरान मौत

Share


अंबिकापुर, 16 अगस्त 2023 (घटती घटना) खेल-खेल में 4 वर्षीय मासूम बच्ची अनजाने में 12 अगस्त को चूहा मार फउडर से ब्रश कर ली। तबियत विगडऩे पर परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता पिता राम विलास उम्र 4 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसवार की रहने वाली थी। 12 अगस्त को रामविलास खेत में रोपा लगाने गया था। शाम को इसकी पत्नी फोन कर जानकारी दी की कविता कविता चूहा मार दवाई सेवन कर ली है और उल्टी कर रही है। पिता घर पहुंचा तो पता चला की मासूम बच्चे अनजाने में खेल-खेल में चूहा मार दवाई से ब्रश कर ली थी। इसके बाद से उसकी तबियत खराब होने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply