अंबिकापुर,@मां-बेटे ने पड़ोसी युवक की सिलबट्टे व पीढ़े से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 16 अगस्त 2023 (घटती घटना) शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में 15 अगस्त की रात को पुरानी रंजिश पर मां-बेटे ने मिलकर पड़ोस के एक युवक को अपने ही घर में सिलबट्टे व पिढ़ा से उसके सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी मां-बेटा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटना के बारे में मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अमरेश यादव पिता रूपदेव यासदव उम्र 30 वर्ष मणिपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला था। अमरेश के परिवार व पड़ोसी रूपनारायण उर्फ रूपन राजवाड़े के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रहा था। इसके बावजूद भी अमरेश व रूपनारायण के बीच दोस्ती थी। दोनों एक साथ लेबर मजदूरी का काम करते थे। 15 अगस्त को पूरे दिन दोनों एक साथ गांव में घुम-घुम कर शराब पी। इसके बाद शाम को अमरेश अपने घर चला आया और रूपनारायण अपने ससुराल भिट्ठीकला चला गया। शाम करीब 7.30 बजे अमरेश रूपनारायण को खोजते हुए उसके घर चला गया। वहां उस दौरान रूपनारायण घर में नहीं थी। इस दौरान अमरेश उसके घर में गुड़ाकू करने लगा। तभी अमरेश को खोजते हुए उसकी मां रामबाई वहां पहुंच गई। मां बोली अपने बेटे को बोली की इस घर में क्यों आते हो, घर चलो। तभी रूपनारायण अपने घर पहुंच गया। इस दौरान अमरेश की मां को देखकर वह गुस्से में आ गया और अमरेश से विवाद करने लगा कि तुम मेरे घर क्यों आते हो, तुम्हारी मां गोली गलौज करती है। तभी रूपनारायण अमरेश के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान अमरेश की मां बीच अचाव करते हुए उसे घर लाने लगी। तभी रूपनाराण की मां सोनकेलिया भी वहां पहुंच गई। वह अपने घर के दरवाजे को अंदर से बंद करने लगी। इस दौरान अमरेश की मां उसे बाहर निकाल रही थी। तभी सोनकेलिया व उसका बेटा रूपनाराण अमरेश की मां रामबाई के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिए। इधर अमरेश के घर के अंदर बंद कर मारपीट करने लगे। इस दौरान अमरेश की मां अपने बेटे की जान बचाने के लिए पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाती रही पर डर से किसी को हिम्मत नहीं किया कि वह अंदर जाकर बीच बचाव किया। तभी जोर-जोर से कुछ पटकने की आवाज सुनाई थी। तभी हिम्मत कर तीन से चार लोग अंदर जाकर देखे तो अमरेश मृत अवस्था में पड़ा था और सिलबट्टा व पिढ़ा से उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। सिर का भेजा बाहर निकल गया था। यह बात सुनते ही उसकी मां के होश उड़ गए और दहाड़ मारकर रोने लगी। इधर घटना को अंजाम देने के बाद रूपनारायण अपने ससुरान भिट्टी भाग गया था। वहीं उसकी मां अपने घर में ही थी। सूचना पर मणिपुर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवया और आरोपी महिला सोनकेलिया पति सत्यनारायण राजवाड़े को घर से ही गिरफ्तार किया। वहीं मुख्य आरोपी रूपनाराण को उसके ससुराल भिट्टी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply