एमसीबी/कोरिया @ स्क्रीनिंग कमेटी में जगह ही नहीं…फिर विधानसभा अध्यक्ष कैसे मंचो से विधानसभा का टिकट बांट रहे ?

Share

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अविभाजित कोरिया जिले की तीनों विधानसभा का टिकट बताया तय…
  • अविभाजित कोरिया जिले की तीनों विधानसभा से वर्तमान विधायक ही होंगे प्रत्याशी,उनकी जीत भी है तय,विधानसभा अध्यक्ष का है बयान…
  • जब विधानसभा अध्यक्ष को ही बांटना है छत्तीसगढ़ में पार्टी का टिकट,फिर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन क्या मात्र दिखावा?
  • क्या कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टिकट वितरण का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को अकेले प्रदान कर दिया है?
  • क्या छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के लिए गठन मात्र दिखावा?
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की तरफ से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं अजय माकन…
  • मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी कमेटी में सदस्य हैं…

रवि सिंह –
एमसीबी/कोरिया 16 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब है और अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल सक्रिय भी नजर आ रहें हैं, छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति मुख्य रूप से दो राष्ट्रीय दलों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा के बीच ही आज तक चलती आई है और इस बार भी अभी तक के राजनीतिक घटनाक्रम और प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दलों की सक्रियता आंकी जाए तो सत्ताधारी दल कांग्रेस और पूर्व की सत्ता से 15 साल बाद बुरी तरह बेदखल हुई भाजपा के बीच ही टक्कर होगी चुनाव में यह परिलक्षित हो रहा है। दोनो दल अब अपने अपने लिए प्रत्येक विधानसभा में प्रत्याशियों का भी चयन करने की तैयारी एम लगे हुए हैं और इसके लिए सत्ताधारी दल कांग्रेस ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी कर दिया है जिसके अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन होंगे, वहीं मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवम प्रदेश प्रभारी इस कमेटी के सदस्य हैं जो पार्टी के लिए प्रत्येक विधानसभा से संभावित एवम जीत दर्ज कर सकने वाले प्रत्याशियों का नाम राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने प्रस्तुत करेंगे और वहीं से प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसला तय होगा।
वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी अब सवालों के घेरे में आ गई है और इसके गठन पर ही सवालिया निशान लग गया है और यह स्क्रीनिंग कमेटी टिकट वितरण साथ ही उसको लेकर किसी निर्णय के लिए बिल्कुल भी उपयोगी नहीं है यह एमसीबी नवीन जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत के उस बयान से स्पष्ट हो गया जो उन्होंने मंच से कहा जिसमे उन्होंने अविभाजित कोरिया जिले की तीनों विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी और उनके अनुसार वर्तमान विधायक ही आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होंगे और वह जीतकर भी आ रहें हैं, यह उनका विश्वास है। विधानसभा अध्यक्ष के एमसीबी जिले में दिए गए बयान के बाद यह भी तय हो गया की वह ही प्रदेश का खासकर अविभाजित कोरिया जिले के विधानसभा प्रत्याशियों का टिकट कांग्रेस पार्टी का तय कर चुके हैं और वह अविभाजित जिले की जनता की तरफ से भी आश्वस्त हैं या उन्हें भी वह जान चुके हैं की वह वर्तमान विधायकों को ही अपना समर्थन देगी।
विधानसभा अध्यक्ष के बयान के बाद अविभाजित कोरिया जिले में कांग्रेस पार्टी से कई टिकट के दावेदार अब हो गए टिकट की दावेदारी से बाहर
नवीन जिले से विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए गए बयान जिसमे उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है की अविभाजित कोरिया जिले से कांग्रेस पार्टी वर्तमान विधायकों के चेहरे पर ही तीनों विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरेगी और निश्चित जीत भी दर्ज करेगी,ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी से अविभाजित जिले के तीनो विधानसभा सीटों से कांग्रेस पार्टी से टिकट की चाह रखने वालों के लिए अब यह साफ तौर पर संदेश भी उन्होंने जारी कर दिया की अब किसी की भी दावेदारी वर्तमान विधायकों के अलावा तय नहीं होगी और न ही उसपर विचार होगा। कुल मिलाकर उनके बयान के बाद अब टिकट के दावेदार अन्य कांग्रेस नेता टिकट की दौड़ से बाहर हो गए हैं और उन्हे अब वर्तमान विधायकों के लिए ही काम करना पड़ेगा।
स्क्रीनिंग कमेटी किसी काम की नहीं,निर्णय विधानसभा अध्यक्ष का ही अंतिम होगा यह भी बयान से हुआ स्पष्ट
कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है जो टिकट तय करने में मुख्य भूमिका निभायेगी यह पार्टी का सभी कांग्रेसजनों के लिए संदेश है। स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के पीछे यह उद्देश्य है की वह हर विधानसभा से सभी संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और उसमे से प्रमुख नामो को वह राष्ट्रीय स्तर पर भेज देगी जहां एक कोई नाम तय किया जाएगा। वहीं एमसीबी जिले में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने बयान में साफ तौर पर तीन विधानसभाओं के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी ही सवालों के घेरे में आ गई और यह तय हो गया है की विधानसभा अध्यक्ष जिसे चाहेंगे वही चुनाव लड़ेगा उसे ही टिकट मिलेगा अन्य किसी को नहीं,वहीं स्क्रीनिंग कमेटी का इससे कोई लेना देना नहीं रहेगा।
क्या कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी मात्र एक दिखावा है,सब कुछ सभी टिकट पहले से ही तय है
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है वहीं अब कुछ समय बाद ही आगामी विधानसभा चुनाव होना है,वहीं प्रत्येक विधानसभा से कई दावेदार अपनी दावेदारी विभिन्न माध्यमों से पार्टी के सामने जनता के सामने रख रहे हैं। पार्टी ने भी इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर साथ ही कौन किस विधानसभा में जितने लायक है कौन हार सकता है या कमजोर है यह आंकलन करने स्क्रीनिंग कमेटी बनाया गया है। अब जिस तरह एमसीबी जिले में विधानसभा अध्यक्ष तीन टिकट तय कर दिए और साफ तौर पर कह दिया की वर्तमान विधायकों को ही टिकट मिलेगा ऐसे में कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी केवल दिखावे के लिए बनी है और वह दावेदारों को गुमराह करने के लिए बनी है यह तय हो गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी में यह हैं शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. एल हनुमनतैया और नेटा डिसूजा इसमें सदस्य होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे।
क्या काम करने वाली थी स्कि्रनिंग कमेटी ?
स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करके पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगती है. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।वैसे छत्तीसगढ़ में यह जिम्मा अकेले विधानसभा अध्यक्ष सम्हाल रहे हैं जो उनके बयान से स्पष्ट है।
क्या कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष ही करेंगे प्रत्याशियों के नामों का ऐलान?स्क्रीनिंग कमेटी गठन पर लगा प्रश्नचिन्ह
विधानसभा अध्यक्ष ने एमसीबी जिले से अविभाजित कोरिया जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नाम तय करते हुए यह भी स्पष्ट संकेत दे दिया है की वह पूरे प्रदेश का भले ही न सही कम से कम वह कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों का चयन जरूर करेंगे और यहां वह पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बिल्कुल नहीं चलने देंगे और उसके गठन पर वह प्रसंचिन्ह लगा चुके हैं।
केंद्रीय राजनीति में वापसी की भी तैयारी में नजर आ रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत अब केंद्रीय राजनीति में वापसी की तैयारी में भी नजर आ रहें हैं जो उनके लगातार सक्रियता से समझ में आ रहा है और जो जन चर्चा भी है। वह जान चुके हैं की अब आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में उनका कद वह नहीं रह पायेगा जो वह चाहते हैं और केंद्र में यदि कांग्रेस सत्ता प्राप्त कर पाती है तो एकबार के राज्यमंत्री होने के नाते उन्हें कैबिनेट में भी जगह मिल सकती है जो उनका कद बढ़ाने काफी होगा जो उनके घटते कद के लिए जरूरी उन्हे नजर आ रहा है।
कोरबा लोकसभा सांसद अविभाजित कोरिया के लिए कोई बड़ी उपलब्ध नहीं जुड़ सकी है अपने खाते में,क्षेत्र संपर्क में भी वह हैं पीछे,ऐसे में कैसे अगला चुनाव होगा आसान?
विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी वर्तमान में कोरबा लोकसभा से सांसद हैं, सांसद रहते हुए उनकी कोई बड़ी उपलब्ध क्षेत्र के लिए नहीं रही है वहीं उनका क्षेत्र संपर्क भी बहुत कमजोर ही रहा है खासकर बैकुंठपुर विधानसभा में उनका सबसे कम जनसंपर्क रहा है भरतपुर सोनहत में ही वह केवल कुछ खास कार्यकर्ताओं और खास समर्थकों तक ही आज तक पहुंच सकीं हैं,ऐसे में उनके लिए या उनके परिवार से किसी के लिए अगला लोकसभा चुनाव आसान होगा अविभाजित कोरिया जिले से यह लगता नहीं है क्योंकि जिला विभाजन जहां कोरिया वासियों के लिए एक बड़ा आघात है वहीं नवीन जिले में भी अभी सभी शामिल क्षेत्र और वहां के क्षेत्रवासी प्रसन्न हैं नजर नहीं आ रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply