अंबिकापुर@18 साल की उम्र पूरी होने पर हर व्यक्ति को वोट डालने का है अधिकार

Share


अंबिकापुर,13 अगस्त 2023 (घटती घटना) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा और स्वीप सरगुजा के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन नवापारा अंबिकापुर में किया गया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दीकी ने अपने नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट कोर्स के सभी हितग्राहियों के साथ व स्वयं सेवकों के साथ अलग-अलग शृंखला में कतार बद्ध पंक्तियों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सौ प्रतिशत मतदाता जागरूकता एवं कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में जिले एवं संभाग के शीर्षस्थ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों समेत सभी कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मिलित रहे। संस्था के निदेशक एम सिद्दीकी ने कहा कि हमारा भारत लोकतांत्रिक देश है। यहां पर हर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है। उसे वोट डालने का अधिकार है। मतदान का एक महत्व हर व्यक्ति को समझना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है और इमानदारी के साथ अपने देश के ईमानदार और नेक शासक उम्मीदवार को वोट देकर उसे विजय बनाना चाहिए ताकि देश के विकास में सुधार आ सके और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply