कोरबा, 12 अगस्त 2023 (घटती घटना) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार दिनांक 12 अगस्त 2023 को शासकीय इ. वि. स्नातकोार महाविद्यालय कोरबा में “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “के अंतर्गत ‘ प्रश्नोारी म्जि ‘ का आयोजन एवं संकल्प पत्र का वाचन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती साधना खरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदान करना है,मतदान प्रक्रिया का सहभागी बनना है। महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती अल्का श्रीवास्तव ने संकल्प पत्र का अक्षरशः पालने करने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया। भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ बी.एल. साय ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने से निश्चित रूप से व्यक्तित्व का विकास होता है। ‘प्रश्नोारी म्जि ‘ के माध्यम से विद्यार्थियों ने चुनाव एवं अनिवार्य मतदान के महत्व को समझा।महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी बलराम कुर्रे ने प्रतिस्पर्धी छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं म्ीज के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी।
Check Also
कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …