सूरजपुर@सूरजपुरआत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर एवं रामानुजनगर में ईवीएम वीवीपैट का किया गया प्रदर्शन

Share

सूरजपुर, 12 अगस्त 2023 (घटती घटना) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पाण्डे के मार्गदर्शन में द्वारा ईवीएम, वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान लगभग 500 विद्यार्थियों के साथ मतदान प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भुवनेश्वरपुर एवं हाईस्कूल बालक रामानुजनगर में लगभग 500 छात्रों ने मतदान की प्रक्रिया को जाना और ईवीएम की कार्यप्रणाली को समझा। छात्रों को ईवीएम मशीन में कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट के कार्यों को योगेश साहू द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। ईवीएम मशीनों में चिप, लूटूथ, वाईफाई कनेक्ट नहीं किया जा सकता। ईवीएम मशीन को किसी भी तरीके से हैक नहीं किया जा सकता, किसी भी छेड़छाड़ की स्थिति में मशीन अपने आप बंद हो जाती हैं। ऐसा भी कई बार सुनने में आता है कि दोबारा बटन दबाने पर दूसरा बोट जाता है, ऐसे में बता दें कि आपका पहला दबाया गया बटन ही काम करेगा हर एक वोट के बाद कंट्रोल यूनिट को फिर अगले वोट के लिए तैयार करना होता है, इस तरह इस पर फटाफट बटन दबाकर वोट करना मुश्किल है। वोटर जैसे ही बटन दबाता है उसके बाद अगले की तैयारी की जाती है कुल मिलाकर कहें तो एवीएम में इतने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं कि इससे छेड़छाड़ करना बहुत मुश्किल है। वही 17 से 18 वर्ष के 101 विद्यार्थियों ने मॉक पोल किया एवं इससे जुड़े और भी कई सवाल पूछे। उनके सवालो का विस्तार पूर्वक निराकरण किया गया। ईवीएम प्रदर्शन योगेश साहू और रविशंकर पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद भुनेश्वरपुर के प्राचार्य नवीन जायसवाल, प्रभारी प्राचार्य जगदीश साहू एवं सभी स्टाफ तथा छात्र, छात्राये उपस्थित थे, वही रामानुजनगर हाईस्कूल में प्राचार्य सीमा दुबे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू, साक्षर भारत रविनाथ तिवारी, दिलीप शर्मा, गोपाल सिंह, बिहारी साहू, गायत्री कश्यप, शाला के समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply