रायपुर,@अरविंद नेताम करेंगे नई पार्टी का गठन!

Share


रायपुर,12 अगस्त 2023 (ए)।
राज्य के कांग्रेस नेतृत्व से उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस सदस्यता छोडऩे वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविचार नेताम द्वारा नई पार्टी का गठन किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि श्री नेताम जल्द ही अपनी पार्टी का नाम सार्वजनिक करेंगे।
राजनीति के जानकारों की माने तो श्री नेताम ने अपने करीबियों से सलाह लेकर नई पार्टी बनाने का पूरा मन बना लिया है। राज्य में होने वाले चुनाव में वे पहले ही सर्वआदिवासी समाज के साथ मिलकर करीब 50 सीटों पर चुनाव लडऩे का संकेत दे चुके हैं। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि श्री नेताम प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ ही अन्य दलों के संपर्क में हैं और इन दलों के साथ संभवतः गठबंधन कर कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए चंद महीनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में यदि छत्तीसगढ़ के अंदर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। बहरहाल अब देखने वाली बात है कि कांग्रेस छोडऩे के बाद श्री नेताम का आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या रूख रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply