अंबिकापुर@विधवा महिला इलाज कराने गई थी नासिक, इधर घर में हो गई चोरी

Share

अंबिकापुर,12 अगस्त 2023 (घटती घटना) किडनी बीमारी से पीड़त विधवा महिला इलाज कराने नासिक गई थी। इधर चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोडक¸र एक स्कूटी व अलमारी में रखे 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। मामले की रिपोर्ट पीडि़ता की बेटी ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोनारानी पति स्व. ओमप्रकाश बोरकर गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर की रहने वाली है। वह घर में अकेली रहती है और किडनी बीमारी से पीडि़त है। वह इलाज कराने 19 जुलाई को नासिक गई थी। 9 अगस्त को पड़ोसी प्रकाश मंडल ने सोनारानी की बेटी कंचन पाल जो रामानुगंज में रहती है उसे फोन कर जानकारी दिया कि आपकी मां के घर का पीछे का दरवाजे का कुडी टूटा है। बेटी आकर देखी तो घर में रखे स्कूटी क्रामंक सीजी 15 डीवाई 9253 व अलमारी में रखे 20 हजार रुपए नहीं थे। कंचन पाल ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply