रायपुर@शिक्षा निदेशालय ने छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

Share

स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन पर पड़ रहे असर को देखते हुए उठाया गया कदम


रायपुर,12 अगस्त 2023 (ए)।
मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल से बच्चों के स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
शिक्षा निदेशालय ने मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार, स्कूलों को छात्रों और अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करना होगा, जिससे वे आपातस्थिति में बात कर सकेंगे. निदेशालय ने इसके साथ अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा स्कूल में मोबाइल लेकर न जाए.
एडवायजरी के अनुसार, अगर छात्र मोबाइल लेकर आता है तो स्कूल अधिकारी उसे लॉकर में रखने की व्यवस्था करेंगे, ताकि कक्षाएं समाप्त होने पर छात्र को लौटाया जा सके. शिक्षक और दूसरे कर्मी भी शिक्षण गतिविधियों के दौरान कक्षा, खेल के मैदान, प्रयोगशाला और पुस्तकालय में मोबाइल का इस्तेमाल करने से परहेज करें.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply