रायपुर@वृद्धावस्था और विधवा पेंशन 350 से बढ़ाकर 500 रुपये की गई

Share

मंत्रालय से आदेश जारी
रायपुर,12 अगस्त 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए बजट में निराश्रित, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की थी. उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की मासिक पेंशन 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
समाज कल्याण विभाग ने मंत्रालय से आदेश जारी किया। वर्तमान में 22.38 लाख से अधिक लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। सामाजिक सहायता कार्यक्रम की पेंशन योजना राशि में 1 जुलाई से बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 60 से 79 आयु वर्ग के लाभार्थियों को 500 रुपये की जगह 500 रुपये पेंशन मिलेगी। इस योजना में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को 650 रुपये की पेंशन मिलेगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 350 रुपये की जगह 500 रुपये पेंशन दी जाएगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना में 500 रुपये मिलेंगे। राज्य योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना और मुख्यमंत्री पेंशन योजना में अब 350 रुपए की जगह 500 रुपए पेंशन दी जाएगी। कलेक्टर, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त और नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के सीएमओ को किया गया है। नई दर पर पेंशन का नियमित भुगतान करने को कहा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply