मोदी सरकार एवं पूर्व रमन सरकार की उपलçधयों से अवगत कराया्र
सूरजपुर,12 अगस्त 2023 (घटती घटना) सूरजपुर शहर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 3 व 4 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 7 से 12 के सभी पोलिंग बूथ से लाभार्थीयो को एक साथ शिव पार्क के समीप मंगल भवन में मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामकृपाल साहू जी,विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राजेश महलवाला, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू,पूर्व जिला मंत्री शशिकांत गर्ग,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ एच एन चतुर्वेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चिकित्सा प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष अजय अग्रवाल मंचासीन रहे। लाभार्थी सम्मेलन में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यातिथि रामकृपाल साहू संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधी दिया। महिलाओ को उज्वला गैस योजना के तहत गैस टंकी व चूल्हा दिया।सभी को शौचालय दिया, आयुष्मान भारत योजना हर गाव गरीब के लिए लागू किया गया । लेकिन वंही दूसरी और छाीसगढ़ की सरकार ने सभी गरीबों के आवास छीनने का काम किया है। इन सभी बातों को आम जनता को समझने की जरूरत है। जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने डॉ रमन सिंह सरकार की उपलçध का जिक्र करते हुए बताया सड़क पुल पुलियों का जो निर्माण भाजपा सरकार में हुआ वह उलेखनीय है , तीर्थयात्रा योजना हो या मजदूरों को सायकल सिलाई मसीन देने की बात हो । तेंदूपाा संग्राहकों को चरणपादुका दी तो वंही निःशुल्क पुस्तकें देने का काम रमन सरकार में हुआ कृषि ऋण शून्य प्रतिशत करने काम भी रमन सरकार में हुआ लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार गरीबों, मजदूरों, महलाओं,बुजुर्गों, कर्मचारी, व्यापारी सभी को ठगने एवं लूटने का काम कर रही है आने वाले समय में काग्रेस की इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है। पूर्व नपाअध्यक्ष थलेश्वर साहू,शशिकांत गर्ग,शशिकिरण खेस,एच एन चतुर्वेदी, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा छाीसगढ़ की भोले भाली जनता को झूठी घोषणा पत्र के आधार पर सरकार में आये, आने के बाद गरीबों को छलने का काम किया चाहे शराब घोटाला हो या घोटाला, कोयला घोटाला, माफिया राज पूरे प्रदेश छाया हुआ है। ललिता तिवारी,विमला भगत,संस्कार अग्रवाल, अशरफ इराकी,तेतरी सोनी,विकास साहू, धनसाय सिंह, कौसल्या सिंह, सुरेश सिंह, उमाशंकर वैष्णव,गोपाल सोनी, रामशिरोमणि, पार्वती यादव,जीरा देवी,सहित भारी संख्या में लाभार्थी व आमजन उपस्थित रहे।
