भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर की थी घोषणा
मांग का ज्ञापन सौंपने वालों में रनई के निलेश पाण्डेय भी रहे मौजूद,कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी थे साथ
बैकुण्ठपुर 12 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग फिर एक बार कलेक्टर कोरिया से की गई है,मांग का ज्ञापन चिरगुड़ा ग्राम निवासी अरविंद सिंह एवं मुरमा ग्राम पंचायत के सरपंच ने लिखित पत्र के माध्यम से सौंपा है और जिसमे इस बात का उल्लेख किया गया है की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम पटना पहुंचने पर पटना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी और जिस घोषणा पर आज तक अमल नहीं हो सका है और जिसको नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना जरूरी है। उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत पटना को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग उठती रही है और उसी तारतम्य में स्थानीय विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम पटना पहुंचने पर इसकी घोषणा की थी लेकिन घोषणा के एक वर्ष बाद भी इसको लेकर कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई है यह बात ज्ञापन में कही गई है।
कलेक्टर को लिखे गए ज्ञापन में चुनावी मुद्दा बताकर नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की गई है
चिरगुड़ा निवासी अरविंद सिंह साथ ही मुरमा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन जो पटना को नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर प्रस्तुत किया गया है उसमे इस बात का उल्लेख किया गया है की चूंकि यह मुख्यमंत्री की घोषणा है और चुनाव समीप है ऐस में यह चुनावी मुद्दा भी है और लोग इसे चुनाव समय में पूछने वाले हैं की उक्त घोषणा का अमल कब होगा इसलिए भी यह जरूरी है की पटना को नगर पंचायत बनाया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में यह लोग रहे मौजूद
पटना ग्राम को नगर पंचायत का दर्जा मिल सके इसके लिए अन्य ग्राम पंचायत के लोग भी पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं। उक्त संदर्भ में ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य आवेदक चिरगुड़ा ग्राम पंचायत के अरविंद सिंह ,मुरमा ग्राम पंचायत के सरपंच उदय सिंह, रनई ग्राम पंचायत के निलेश पाण्डेय सहित अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिला कोरिया कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहे।