कोरबा,11 अगस्त 2023 (घटती घटना) कृषि विभाग द्वारा 10 अगस्त को पाली विकासखंड के चार कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गया ढ्ढ चारों केंद्र में खाद की भौतिक उपलधता सहित अन्य खामियां पाए जाने पर खाद बिक्री पर रोक लगाते हुए संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। उर्वरक निरीक्षक राजेशवरी राय, अनुविभागीय अधिकारी राजेश भारती सहित कृषि विभाग की टीम ने पाली लॉक अंतर्गत ग्राम हरदी बाजार, सिरली, बोइदा, उतारदा में संचालित कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमे खामियां पाए जाने पर 1. मेसर्स कान्हा कृषि केंद्र सिरली में पीओएस मशीन और भौतिक उपलध खाद में भिन्नता पाए जाने पर नोटिस दिया गया एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु वरिष्ठालय को पत्र प्रेषित किया गया है, 2.मेसर्स नारायण प्रसाद शर्मा ग्राम बोइदा में उर्वरक का भंडारण दर्शित नक्शे में ना करने पर एसएसपी का वितरण प्रतिबंधित करते हुए नोटिस जारी किया गया है. 3. न्यू रमेश ट्रेडर्स लोटना पारा उतरदा में 8 बैग डीएपी बीमा पीओएस मशीन में एंट्री के पाया गया जिसे विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगाया गया। पीओएस और उपलध खाद की मात्रा में अंतर के लिए नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त करने की प्रतिवेदन वरिष्ठलय को प्रेषित किया गया है. 4.मेसर्स यदुराज ट्रेडर्स हरदीबाजार में पीओएस मशीन और उपध खाद की मात्रा का मिलान सही नही पाने पर नोटिस दिया गया साथ ही पीओएस में दर्ज नहीं होने पर 12 बैग यूरिया को प्रतिबंधित करते हुए इन केंद्रों पर कार्यवाही की गई है। उक्त छापामार कार्यवाही जिला उपसंचालक कृषि अजय अनंत एवं कलेक्टर कोरबा के मार्गदर्शन में उर्वरक निरीक्षक राजेशवरी राय, अनुविभागीय अधिकारी राजेश भारती सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों ने बिना लाइसेंस और गलत तरीके से व्यापार कर रहे विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया और लाइसेंस निरस्तीकरण एवं बिक्री पर प्रतिबंध की कार्यवाही की गई। कृषि विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कृषि केंद्र संचालकों में हड़कम्प मच गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …