अंबिकापुर,11 अगस्त 2023 (घटती घटना) राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अम्बिकापुर में 11 अगस्त को महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके सिन्हा के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत एनएसएस स्वयं सेवकों, ग्रामीणों एवं महाविद्यालय के अधिकारियों द्वारा पौध रोपण का कार्यक्रम सूरजपुर जिले के ग्राम संबलपुर में किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा एनएसएस स्वयं सेवकों को पौध रोपण की महाा बताया गया एवं जीवन में अनुशासन को किस तरह से बनाया रखा जाय उस विषय पर भी चर्चा की गई। इसके पश्चात् ग्राम-संबलपुर, सरपंच क्रांति सिंह द्वारा भी एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा किए गए पौध रोपण की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में कमल बिहारी, अनिल कुजूर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. व्हीके सिंह, डॉ. जीपी पैंकरा, सहप्राध्यापक डॉ. नीलम चौकसे, सहायक प्राध्यापक डॉ. एसआर दुबोलिया ग्रामीण एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …