कुसमी@अजब-गजब राजनीति की वजह से बची नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी

Share


कुसमी,11 अगस्त 2023 (घटती घटना) नगर पंचायत कुसमी में पिछले कई दिनो से नगर पंचायत के अध्यक्ष गोवर्धन भगत पर पक्ष विपक्ष दोनो पार्षदो नें मिलकर अविस्वास प्रस्ताव लगाया था,दरसल पक्ष कांग्रेस विपक्ष भाजपा दोनो के पार्षद नें अध्यक्ष के उपर ट्रेक्टर खरीदी में भष्ट्राचार पार्षदो का अनदेखी करने का आरोप लगाते हुये नाराज पार्षद गणो ने अविस्वास लगाया जिसका वोटिंग शुक्रवार के दिन हुया जिसपर अध्यक्ष को कुर्सी बचाने के लिये 6 वोट की आवश्यकता थी जो पार्षदो की वोंटिग से वो मिल गया और अध्यक्ष खिलाफ 9 वोट पडे, जीत के बाद कांग्रेसियो नें पटाखे फोडकर जीत का जश्न मनाया और संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चिन्तामणी महाराज के साथ मिलकर कांग्रेसीयो नें शहर मे रैली भी निकाली, बहरहाल भाजपा कांग्रेस के पार्षद गण जैसा एकजुटता दिखा रहे थे की लोगो को लग रहा था की अध्यक्ष की कुर्सी नही बचेगी लेकिन कांग्रेस नें अजब गजब की राजनीति दिखाई और अपने नाराज पार्षदो को समय रहते मना लिया जिससे अध्यक्ष की कुर्सी गिरने बच गई,


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply