रायपुर@केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ से खरीदेगा चावल

Share


रायपुर, 11 अगस्त 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने केन्द्र सरकार को चावल खरीदी को लेकर कई बार पत्र लिखा था उसके बावजूद केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने से मना कर दिया था। अब केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ से 86.5 लाख मीट्रिक धान खरीदने के लिए राजी हो गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने उनके सामने झोली फैलाकर चावल खरीदने की गुहार लगाई थी तब उन्होंने मना कर दिया था अब जरूरत पड़ी तो केन्द्र चावल खरीदने की बात कर रहे हैं। पहले 23 लाख मीट्रिक टन खरीदे फिर 26 लाख किए और बाद में 33 लाख मीट्रिक टन किया गया।
केन्द्र सरकार ने खाद्य वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाई है क्योंकि मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से देश में खाद्यान की कमी ना हो। अन्य देशो में गेहूं और चांवल की कमी हो गई इसको लेकर सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें गेहूं और चांवल के निर्यात पर रोक लगाई गई थी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply