अंबिकापुर,11 अगस्त 2023 (घटती घटना) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सकों द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सक एकजुट होकर अस्पताल के प्रवेश द्वार में जमकर नारेबाजी की और लंबे समय से की जा रही मांगों के परिप्रेक्ष्य में सरकार को आइना दिखाया। उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले व नगर में शुरू किए गए आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में इन्होंने कहा कि उनकी मांगों को शासन-प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा है। हाल में अनुपूरक बजट में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपेक्षा की गई है। ऐसे में छाीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन अपनी मांगो को लेकर प्रांतव्यापी चरणबद्ध आंदोलन 11 अगस्त से शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य अमले के महत्वपूर्ण घटकों का दावा है कि उनकी हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 21 अगस्त से उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रस्तावित है। इनकी मांगों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ग्रामीण क्षेत्र के एएनएम, एमपीडल्यू एवं स्टाफ नर्स की वेतन विसंगति विभाग द्वारा प्रस्तावित वेतनमान अनुरूप दूर करना एवं चिकित्सकों के वेतनमान, वेतन, स्टाइपेंड संबंधी मांग को जल्द पूरा करना, प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोरोना काल में सेवा देने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष कोरोना भाा का भुगतान करना सहित अन्य मांगें शामिल है।
परिवीक्षा अवधि के नर्सिंग स्टॉफ ने संभाला अस्पताल
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने बताया कि जिला अस्पताल की नर्सों व मेडिकल स्टॉफ की हड़ताल को देखते हुए 160 परिवीक्षा अवधि के नर्सिंग स्टॉफ को अस्पताल की जि मेदारी सौंपी गई है। एकस-रे, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन जांच में किसी प्रकार का अवरोध नहीं हुआ है। अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं पूर्ववत मिल रही हैं। ओपीडी व आईपीडी में भी स्थिति सामान्य बनी हुई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …