नई दिल्ली@पीएम मोदी मणिपुर की आग नहीं बुझाना चाहते

Share


नई दिल्ली,11 अगस्त 2023 (ए)।
अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन दिए गए भाषण के बाद से पूरे विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। पीएम मोदी ने अपने दो घंटे 1३ मिनट के भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है। निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन मेंं बात रखी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में अंत में मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट की। इन 2 मिनट में भी पीएम हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना 2 दिनों में इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है। लेकिन पीएम ने आग बुझाने से मना किया। पीएम आग बुझाना ही नहीं चाहते वे तो खुद मणिपुर को जलाना चाहते है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply