बैकुण्ठपुर,@कोषालय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

Share

7 से 11 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर किया काम,दूसरे चरण का आंदोलन 26 से
बैकुण्ठपुर,11 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। पांच सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कोषालय कर्मचारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा है,मांग पूरी न होने की स्थिति में क्रमबद्व तरीके से आंदोलन की बात कही गई है। कोषालय कर्मचारियों ने प्रथम चरण के आंदोलन के तहत 7 अगस्त से 11 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर काम किया और अंतिम दिवस ज्ञापन सौंपकर पहले चरण का आंदोलन समाप्त किया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कोषालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा पूर्व में शासन को विधिवत 15 दिवस पूर्व प्रेषित किया गया था, शासन द्वारा 15 दिवस के बाद भी उक्त मांगों पर कोई पहल नही किये जाने के कारण प्रदेश के समस्त कोषालयों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा कराने 7 से 11 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर काम करते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट किया है। इसके बाद 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्य सचिव छत्तीसगढ के नाम कलेक्टर कोरिया के माध्यम से सौंपकर मांग पूरा करने की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में कोषालय कर्मचारी संघ ने कहा है कि अधीनस्थ लेखा सेवा में कोषालयीन लिपिकों से परीक्षा के माध्यम से 20 प्रतिशत एवं कोषालयीन लिपिकों को पदोन्नति के माध्यम से 20 प्रतिषत पद आरक्षित किया जाए, कोषालयीन लिपिकों की वेतन विसंगति के संबंध में संचालक कोष,लेखा एवं पेंशन,इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 3281 दिनांक 24.07.2018 एवं माननीय शिवकुमार डहरिया मंत्री छत्तीसगढ शासन नोटषीट क्रमांक 3591 दिनांक 13.03.2020 प्रस्ताव के अनुसार किया जाए,चतुर्थ श्रेणी कोषा लयीन कर्मचारियों के ग्रेड पे 1300 के स्थान पर ग्रेड पे 1800 किया जाए,कोषालयीन कर्मचारियों का तृतीय समयमान वेतनमान प्रदाय किया जाए एवं सहायक ग्रेड 02 से लेखा सहायक के 42 रिक्त पदों पर पदोन्नति किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इसके बाद भी मांग पूरी नही है तो कोषालय कर्मचारी संघ द्वारा द्वितीय चरण में 26 अगस्त को प्रदेश के सभी संभागीय स्तर पर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करते हुये शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वक्त जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा के साथ,अनुराग सोनी,वीरेन्द्र पटेल,भगवानी राम ठाकुर, श्यामबिहारी साहू,रश्मि लकड़ा, राशिदा बानो, शारदा पोर्ते, रामनेवाज, शिव पाल, विल्सन किंडो, सितालो भगत आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply