Breaking News

रायपुर@बसपा ने नौ सीटों पर तय कर लिया प्रत्याशी

Share


रायपुर,09 अगस्त 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अभी से मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना दांव चल दिया है। पार्टी ने 09 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
राज्य में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल भाजपा जहां चुनावी रणनीति पर काम कर रही है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इन दोनों पार्टियों से आगे निकलकर राज्य के 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। राजनीतिक के जानकारों की माने तो इसे नहले पर दहला माना जा सकता है। क्योंकि संबंधित विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच इन उम्मीदवारों का नाम और चेहरा सबसे पहले रहेगा। दूसरा बसपा के पास यह भी मौका रहेगा कि चुनाव के ठीक पहले वह जनता का रूझान समझते हुए अपना प्रत्याशी भी बदल ले। दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा के पास यह मौका नहीं होगा। यदि दोनों ही दलों ने ऐन वक्त पर अपना प्रत्याशी बदला तो नए प्रत्याशी को जनसंपर्क के लिए काफी कम समय मिलेगा। बहरहाल बहुजन समाज पार्टी ने जिन 9 सीटों पर अपना प्रत्याशी तय कर लिया है, उनमें केशव प्रसाद चंद्रा को जैजैपुर विधानसभा से टिकट दिया गया है, वहीं इंदु बंजारे को पामगढ़ की पुरानी सीट से ही टिकट दिया गया है। दाऊराम रत्नाकर मस्तूरी से, ओमप्रकाश बाजपेयी को नवागढ़, राधेश्याम सूर्यवंशी को जांजगीर-चांपा, विनोद शर्मा को अकलतरा, श्याम टंडन को बिलाईगढ़, रामकुमार सूर्यवंशी बेलतरा, आनंद तिग्गा को सामरी विधानसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply