कोरबा,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) प्रदेश के राजस्व व आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अत्थित्य में नगर पालिक निगम के वार्ड न 24 एम पी नगर में 11 लाख 17 हजार रुपए की लागत से शेड ,स्टोररूम वा टॉयलेट का निर्माण कार्य एवं 16लाख 37 हजार की लागत से स्मृति उद्यान,पुसपलता उद्यान, एम पी नगर उद्यान,बिसाहू दास महंत उद्यान शिवाजीनगर उद्यान में खेल उपकरण प्रदाय एवं स्थापना कार्यों का भूमिपूजन किया गया द्य इस दौरान कार्यक्रम का अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण प्रसाद एवं एल्डरमैन उपस्थित थे ढ्ढ कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा की सड़क, पानी, बिजली ,साफ सफाई, सड़क की रोशनी जैसे मूलभूत सुविधाएं सुगमता से प्राप्त होना आम नागरिकों का हक है तथा लोगों को इन सभी सुविधाओं को उपलध कराना शासन प्रशासन का दायित्व है अतः इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरबा नगर निगम क्षेत्रों में व्यापक रूप से कार्य किए गए है तथा वार्डों की समस्याओं को दूर कर लोगों को इन सुविधाओं की उपलधता सुनिश्चित की गई है एवं जनता से संबंधित जो भी विकाश की मांग होगी उसको तत्काल पूरा करने का प्रयत्न किया जायेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …