कोरबा,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) बीती रात जिले के राजेंद्र प्रसाद नगर के फेस -1 मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना द्य रात के अंधेरे में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत एक महिला के एलआईजी -104 से चोरों ने काफी सामान पार कर दिया द्य बताया जा रहा है के जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त घर में कोई नही था जिससे चोरों ने बड़े आसान तरीके से अपने कारनामे को अंजाम दिया। सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर के एलआईजी-104 में गत रात्रि को यह घटना हुई।
सुबह जब आसपास के लोगों ने सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया, तब अनहोनी की आशंका पर मकान मालकिन को सूचित किया । बताया गया कि महिला के पति रायगढ़ जिले में काम करते हैं और वह इसी क्षेत्र में निवासरत अपनी मां के यहां सोने जाती है। ऐसी स्थिति में आवास सूना रहता है। संभवत: पिछले कुछ दिनों से अराजक तत्वों की नजर इस पर बनी हुई थी। लगातार निगरानी करने के साथ चोरों ने अपनी योजना को अंजाम देना सुनिश्चित किया और रात्रि में आभूषण सहित कई सामान पार कर दिए। इस मामले में खबर होने पर आसपास के लोग हरकत में आए। इसके साथ ही महिला भी यहां पहुंच गई थी। मीडिया द्वारा प्राथमिक पूछताछ करने के साथ जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो बताया गया कि उसके पति रायगढ़ में हैं और उनके आने के बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा सकेगा । उक्त मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है जल्द चोरों को गिरेफ्तार करने की बात कही गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …