खड़गवा@छाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश की खड़गवां विकास खंड में उड़ाई जा रही है धज्जियां

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवा,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) खड़गवा विकास खंड के शिक्षा विभाग में नित नए नए कारनामे उजागर हो रहे हैं अभी हाल में ही संयुक्त संचालक शिक्षा के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां खड़गवां विकास खंड में शिक्षकों के प्रमोशन के बाद भी कार्यभार ग्रहण नही करने वाले शिक्षको के लिए विभाग ने अल्टीमेटम जारी किया है। की निर्धारित दिनांक तक पदभार ग्रहण नही करने का मामला शांत हुआ नहीं कि एक और मामला खड़गवां विकास खंड के आमाडाड हाई स्कूल में पदस्थ व्याख्याता एल बी रमेश कुमार हलवाई का सामने आ गया जिसका स्थानांतरण छाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग – टी मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के दिनांक 30/9/202200 आदेश क्रमांक एफ 1–53/2022/20–चार राज्य शासन द्वारा निम्नलिखित व्याख्याताओं को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उनके नाम के सम्मुख कालम –5 में दर्शाए गए स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ करता हैं।
उपरोक्त आदेश में स्थानांतरित व्याख्याता को निर्देशित किया जाता है की वे नवीन पदस्थापना स्थान पर आदेश जारी दिनांक से 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करें उक्त समय अवधि के भीतर भार मुक्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित व्याख्याता स्वमेव भार मुक्त माने जाएंगे निर्धारित समय अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित व्याख्याता के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी हैं। छाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने संयुक्त संचालक संभागीय लोक शिक्षण कार्यलय में इस आशय का आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए है। छाीसगढ़ शासन के जारी आदेश के बाद कार्यलय जिला शिक्षाअधिकारी बैकुंठपुर जिला कोरिया छ.ग. के आदेश क्रमांक 8329/स्थापना –1/ टई– संवर्ग/2022–23 दिनांक 12/12/2022 को पत्र के माध्यम से छाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश और पत्र क्रमांक का हवाला रमेश कुमार हलवाई व्याख्याता (एल. बी.) विषय- हिन्दी शासकीय हाईस्कूल आमाडाड विकास खंड खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर छ.ग. का प्रशासनिक स्थानांतरण करते हुए शासकीय हाईस्कूल पटोला विकास खंड लुण्ड्रा जिला सरगुजा छाीसगढ़ में पदस्थ किया गया है उक्त आदेश के तहत रमेश कुमार हलवाई व्याख्याता एलबी विषय हिंदी को स्थानांतरित संस्था में कार्यभार ग्रहण करने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा छाीसगढ़ के लिए आज दिनांक 12/ 12 /2022 को अपराह्न में भारमुक्त किया जाता है
जबकि जारी दिनांक में पदभार ग्रहण नही करने वालो पर कार्यवाही करने की बात लिखी गयी है। उसके बाद भी एमसीबी जिले के खड़गवां विकास खंड के आमाडाड हाई स्कूल में पदस्थ एल बी व्याख्याता को किसी आका का संरक्षण प्राप्त है जो छाीसगढ़ शासन के अवर सचिव के आदेश कई लगभग एक वर्ष से धज्जियां उडा रहा है। खड़गवां विकास खंड में व्याख्याताओ का छाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मंत्रालय के आदेश की एवं जिला शिक्षाअधिकारी बैकुंठपुर जिला कोरिया की खुलेआम धज्जियां कैसे ये व्याख्याता के द्वारा उड़ाई जा रही हैं जानकारी के अनुसार खड़गवां विकास खंड में जिला शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे ही आदेश की धज्जियां उडा रहें हैं।इस व्याख्याता का स्थानांतरण जिस विकास खंड लुण्ड्रा के पटोरा में पदस्थ होने के बाद भी ये व्याख्याता अभी भी खड़गवां विकास खंड के आमाडाड हाई स्कूल में पदस्थ और वहीं पर कार्य कर रहा हैं। खड़गवां विकास खंड से व्याख्याता से स्थानांतरण हुए हैं जो अपने मनचाहे मलाई दार पद पर और मनचाहे जगहों पर पदस्थ हैं और उन्हें छोड़ना नहीं चाहते हैं ऐसे व्याख्याता पर कब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ही मनमानी करने के लिए मौन स्वीकृति प्रदान करतें रहेंगे।
इस संबंध में जिला शिक्षाअधिकारी अजय मिश्रा से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मुझे इस संबंध मे जानकारी नहीं है मुझे एक दिन का समय दिजिए मैं पता कर ही जानकारी उपलध करा सकूंगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply