लखनपुर,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला में रविवार की शाम नहर में डूबने से 2 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तिरकेला निवासी सुरेश तिर्की की 2 वर्षीय बेटी आराधना तिर्की अपने 7 वर्षीय भाई आकाश और 4 वर्षीय बहन के साथ रविवार को घर में थी।घर के सभी सदस्य खेत में रोपा लगाने गए हुए थे। आराधना के भाई-बहन खेलते खेलते सो गए। इसके बाद वह घर से 50 मीटर की दूरी पर खेलते खेलते नहर के मेढ़ में चढ़ी, इसी दौरान नहर में गिर गई व पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इधर जब परिजन घर पहुंचे तो दोनों बच्चे रो रहे थे और आराधना के कहीं चले जाने की बात कही। इसके बाद पिता द्वारा बच्ची की खोजबीन शुरू की तो नहर में उसकी लाश मिली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
