Breaking News

अंबिकापुर@जन चौपाल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर,310 लोगों का हुआ उपचार

Share


अंबिकापुर,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में जन चौपाल का कार्यक्रम भट्टी रोड, टिंबर भवन चोपड़ापारा में किया गया। सभी जगह स्वास्थ विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर और नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है। तीनों जगह कुल 310 मरीजों का उपचार किया गया, 110 लोगों का बीपी, 102 लोगों का शुगर जांच और 154 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। समस्त शासकीय स्वास्थ योजनाएं की जानकारी प्रदान किया गया।
शिविर में उप मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड भी दिया गया। उपमुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत के उपचारित एवं लाभार्थियों से मुलाकात किया। उन्होंने पूछा की कोई भी अस्पताल इलाज के दौरान पैसा तो नहीं मांगता है।
उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को आयुष्मान भारत कार्ड और मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष कैंप का आयोजन करने निर्देशित किया है। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ आरएन गुप्ता, डॉ पारुल चौहान, डॉ. चंदन, डॉ अमीन फिरदौसी, धनेश प्रताप सिंह, अनिल पांडेय, अजय सिंह, सागर राय, शशि गुप्ता एवं समस्त स्वास्थ कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply