अंबिकापुर@कुरियर डिलीवरी के नाम पर कस्टम क्लीयरेंस का झांसा देकर साढ़े 27 लाख की ठगी,तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) कुरियर डिलीवरी के नाम पर कस्टम क्लीयरेंस का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से 20 जून से 16 जुलाई के बीच 27 लाख 41 हजार 8 सौ रुपए ऑनलाइन ठगी की थी। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने तीन खातेधारकों को यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केवल खातेधारकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं पुलिस ने इन खातेधारकों के खाते में 3 लाख 87 हजार रुपए होल्ड कराया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी के मोबाइल पर 20 जून को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और उसे कनाडा से कुरियर आने की बात बताते हुए झांसे में लेकर कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर 20 जून से 13 जुलाई तक अलग-अलग खातों में विभिनन ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 27 लाख 41 हजार 8 सौ रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में 14 जुलाई को दर्ज कराया था। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
एसपी सुनील शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम का गठन किया था। साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी हेतु दिल्ली एवं यूपी रवाना किया गया था। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ठगी के लिए उपयोग किए गए बैंक खाते के अनुसार खाताधारक प्रमोद रस्तोगी पिता सत्य प्रकाश रस्तोगी उम्र 40 वर्ष निवासी मलूकपुर जिला बरेली उारप्रदेश, संतोष गंगवार पिता सोहन लाल उम्र 30 वर्ष निवासी कुंवरपुर बनजरिया जिला बरेली उारप्रदेश व साकिर अली पिता जाकिर हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी कमालपुर थाना सदर कैंट जिला बरेली उारप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पूछताछ के दौरान ठगी के मामले में गिरफ्तार खातेधारकों ने पुलिस को बताया कि कमिशन के लालच में विभिन्न बैंक के खाते एवं सिम कार्ड अन्य आरोपियों को उपलध कराना स्वीकार किया है। खातेधारकों को इसके एवज में कमिशन के रूप में मोटी रकम दी जाती है। वहीं पुलिस ठगी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अम्बिकापुर निरीक्षक राजेश सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रजनीश सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, अशोक यादव, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, रुपेश महंत अमित ज्ञान खलखो, लालदेव साय, सुयश पैकरा, रमेश राजवाडे, अंशुल शर्मा, शिव राजवाडे शामिल रहे।
पुलिस ने खाते को होल्ड कराकर रोके 3 लाख 87 हजार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कजे से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल, 6 नग सिम व 2 नग आधार कार्ड बरामद किया गया है। वहीं साइबर पोर्टल के माध्यम से प्रार्थी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लाख 87 हजार रुपए की राशि आरोपियों के खाते में होल्ड कराया गया है। प्रार्थी को उक्त राशि वापस कराने हेतु पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply