मनेंद्रगढ़@घुमंतू पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने चलाया जा रहा अभियान

Share

मनेंद्रगढ़ 06 अगस्त 2023 (घटती घटना)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार जिले में घुमंतु पशुओं के कारण सड़क हादसों से होने वाले पशु हानि एवं जनहानि से बचाव हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्ग के आस-पास घुमंतु पशुओ में रेडियम बेल्ट लगाने एवं टैग लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा सभी नगरीय निकाय के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहों में घुमने वाले घुमंतु पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट एवं पशुपालन विभाग द्वारा कानो में टैग लगाया जा रहा है।
कलेक्टरदुग्गा ने बताया कि रेडियम बेल्ट लगाने से रात में वाहनों की हेड लाईट की रौशनी से पशुओं को बांधे जाने वाले बेल्ट चमकते हैं जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं। इससे आमजनों के साथ-साथ पशु भी घायल होने से बच जाते हैं। इस सार्थक प्रयास से एमसीबी में रात्रि में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply