कलेक्टर ने बैठक लेकर विभागों को दिए तैयारियों के संबंध में ज़रूरी दिशा निर्देश
अंबिकापुर,06 अगस्त 2023 (घटती घटना)। 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने रविवार को बैठक लेकर आवश्यक तैयारियों के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागों को सौंपे गए दायित्व-कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर को नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड स्थल एवं सभी भ्रमण स्थल में यातायात, पार्किंग, बैठक व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के नोडल अधिकारी होंगे। जिला पंचायत सीईओ विभिन्न कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्था के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को आवश्यक समन्वय व्यवस्था सहित समस्त विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वनाधिकार पत्रक का वितरण, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री एवं दस्तावेजों का वितरण एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ सुंदर, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …