अंबिकापुर, 06 अगस्त 2023 (घटती घटना)। पिछले 5 दिनों से सरगुजा का मौसम खराब है। 3 दिनों तक झमाझम बारिश के बाद 2 दिनों से फुहारे की तरह रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से लोगों के जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवात के कारण लगातार बारिश हो रही है। चक्रवात अब धीरे-धीरे कमजोर होना शुरू हो गया है। इस कारण पिछले 2 दिनों से फुहारों की तरह बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि रविवार के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। वहीं पिछले 5 दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पडऩा शुरू हो गया है। बच्चे व बुजुर्गों को खासी परेशानी हो रही है। मौसम विज्ञानी ए एम भट्ट के अनुसार उारी बंगाल की खाड़ी पर विकसित हुआ अवदाब अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। इस कारण पिछले 2 दिनों से फुहारों की तरह बारिश हो रही है। इधर जून जुलाई के महीने में सूखे की स्थिति के बीच सरगुजा में 44 प्रतिशत रकबा भूमि पर धान की रोपाई हो पाई थी। अब 1 अगस्त से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और पिछले 5 दिनों में रोपाई का प्रतिशत बढक¸र 52 पहुंच गया है। अभी भी सरगुजा में 47 से 48 प्रतिशत रकबा खाली है। वही सरगुजा में अभी रूपा का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
सोमवार से मौसम साफ होने की उम्मीद
मौसम विज्ञानी एएम भट्ट ने बताया कि चक्रवात अब धीरे-धीरे कमजोर होना शुरू हो गया है। इसलिए झमाझम बारिश की बजाय फुहारों की बौछार हो रही है। वहीं सोमवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है। जबकि रविवार की दोपहर तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। फुहारों की बौछार रुक-रुक कर होती रहेगी। लगातार बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है।
अभी भी 53 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 5 दिनों में सरगुजा में 300 मिलीमीटर बारिश हुई है। 1 जून से 5 अगस्त तक अंबिकापुर में 551 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वही सरगुजा में अभी भी 53 प्रतिशत औसत से कम वर्षा हुई है।
