-संवाददाता-
बलरामपुर,05 अगस्त 2023 (घटती घटना)कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने विभाग में संचालित योजनाओं जैसे- किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौजूदा खरीफ वर्ष 2023-24 के लिए बीज लक्ष्य, भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने वर्षा की स्थिति को देखते हुए मौजूदा खरीफ वर्ष 2023-24 के लिए कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि यह समय खेती-किसानी के लिए महत्वपूर्ण है। जिले में वर्षा की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिले में ऋणी और अऋणी किसानों की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी अऋणी किसानों को शत-प्रतिशत बीमा का लाभ प्रदान करें। कलेक्टर श्री एक्का ने बीमा अधिकारियों द्वारा समय पर किसानों को फसल बीमा के लिए निर्धारित प्रारूप में फॉर्म उपलध न करवाने की लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की और लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र फॉर्म आबंटन के निर्देश दिए। गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2023-24 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित है परन्तु बीमा अधिकारियों द्वारा लक्ष्य से बेहद कम स्तर पर फॉर्म आबंटन किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर ने अऋणी किसानों के शत-प्रतिशत बीमा कराने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य आवंटन करने एवं विशेष मॉनिटरिंग प्रणाली के तहत दायित्व निर्वहन कराने के लिए उप संचालक कृषि एवं अधिनस्थ कृषि अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर श्री एक्का ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए किसानों का ई-केवाईसी, लैण्ड सीडिंग एवं आधार सीडिंग पूर्ण कराने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों से किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण हेतु कुल प्रेषित प्रकरणों के विरुद्ध स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में उर्वरक लक्ष्य भण्डारण, स्वाईल हेल्थ कार्ड, बीज (मिनी कीट) लक्ष्य एवं भण्डारण की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति व मिलेट मिशन योजना के तहत लघु धान्य फसल के प्रस्तावित क्षेत्राच्छादन की जानकारी ली। उन्हांेने सौर सुजला योजना के लक्ष्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शशि चौधरी, उप संचालक कृषि श्री एस.के. प्रसाद, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पतराम सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
