रायपुर@मतदाताओं का किया गया सम्मान

Share

-दुलारे अंसारी-
रायपुर,05 अगस्त 2023 (घटती-घटना)
। भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माना मंडल क्षेत्र के अन्तर्गत पवन विहार कालोनी एवं अमलीडीह में जाकर नव मतदाताओं से संपर्क कर उनका सम्मान अभिनंदन पत्र देकर किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो माना मंडल अध्यक्ष नरेश पिल्ले जी , जिला कार्यसमिति सदस्य चयन जैन सराफ ,सोनू रेलवानी महामंत्री माना मंडलभाजयुमो ,जयंत गट्टनी ,कीर्तन साहू , दुर्गेश साहू उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply