अंबिकापुर,@जन चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर की गई स्वास्थ्य जांच

Share

अंबिकापुर,05 अगस्त 2023 (घटती घटना) उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अध्यक्षता में जन चौपाल का कार्यक्रम भगवानपुर बनारस रोड, गुदरी चौक, शिव मंदिर गांधीनगर में किया गया। इन सभी जगह स्वास्थ विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर और नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है। तीनों जगह कुल 447 मरीजों का उपचार किया गया, 159 लोगों का बीपी जांच, 110 शुगर जांच और 258 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। समस्त शासकीय स्वास्थ योजनाएं की जानकारी प्रदान किया गया। शिविर में उप मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड भी दिया गया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को आयुष्मान भारत कार्ड और मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष कैंप का आयोजन करने निर्देशित किया है। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल प्रसाद, डॉ श्रीकांत, डॉ चंदन, डॉ नीलिमा, डॉ अमीन फिरदौसी, अनुज रवि एवं समस्त स्वास्थ कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply