अंबिकापुर,05 अगस्त 2023 (घटती घटना) विकासखंड बतौली में जूनापारा से करदना बागपानी तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक¸ योजना अंतर्गत 9 किमी सडक¸ आवागमन के लिए बनी हुई है जिसमें अत्याधिक वर्षा एवं भारी वाहनों के आवागमन के कारण आरडी 5300 मीटर में पुलिया क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवागमन सुचारू रूप से संचालित कराने निर्देशित किया गया। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में क्षतिग्रस्त पुलिया स्थल पर आवश्यक सुधार कार्य कर ग्रामीणों की सुविधा हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव छाीसगढ़ ग्रामीण सडक¸ विकास अभिकरण ने बताया कि उक्त सडक¸ का निर्माण वर्ष 2007-08 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक¸ योजना अंतर्गत किया गया था एवं वर्ष 2017-18 में नवीनीकरण कार्य किया गया। अत्याधिक वर्षा एवं भारी वाहनों के आवागमन के कारण उक्त पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें ग्रामीणों की आवागमन में मदद हेतु कार्यवाही करते क्षतिग्रस्त पुलिया के मलबे को हटाकर पुन: ह्यूम पाइप को दो रो लगाकर एवं उसपर मुरुम कर आवागमन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त ह्यूम पाइप की रो से बरसात का पानी सुगमता पूर्वक निकल जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पुलिया का प्राक्कलन बनाया जा रहा है, स्वीकृति उपरांत नवीन पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …