बैकुण्ठपुर@पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग को सुधार करने जिपं उपाध्यक्ष एवं पटना सरपंच द्वारा सौंपा गया मांग पत्र

Share

राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास में बनने के बाद मूल मार्ग की स्थिति जर्जर
मूल मार्ग में ही बस स्टैंड, सहकारी बैंक एवं थाना है स्थित
यात्री वाहनों और आम जनता के आवागमन का आज भी है मुख्य मार्ग

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 जो कि ग्राम पंचायत पटना के हृदय स्थल से होकर गुजरती थी, इसके नवीनीकरण उपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग को बायपास में स्थापित कर दिया गया और मूल मार्ग जो कि पटना बस स्टैंड से होकर थाना होते हुए डकईपारा तक गुजरती है, इस और से सबका ध्यान हट गया। जबकि आज भी यात्री वाहनों का रूट बस स्टैंड से होते हुए पुराने मार्ग से ही गुजरना होता है। इसके अतिरिक्त पटना 84 कि अधिकांश आम जनता पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग का ही उपयोग करती है। परंतु पुराने मार्ग की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है, कि उसमें चलना दूभर और दुष्कर कार्य है। बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण बारिश उपरांत उन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया था, परंतु जन नेता एवं वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया वेदांती तिवारी एवं पटना सरपंच श्रीमती गायत्री सिंह ने कलेक्टर जिला कोरिया को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त जर्जर एवं उबड खाबड मार्ग के मरम्मत के लिए ज्ञापन सौंपा है। सौंपें गये ज्ञापन के अनुसार पुराना राजमार्ग सदियों पुराना है, और आवागमन का प्रमुख रूट है, जिसकी स्थिति बेहद जर्जर और उबड़ खाबड़ हो चुकी है। इस मार्ग से 24 घंटे भारी वाहनों और यात्री बसों का आवागमन होता रहता है। परंतु जर्जर स्थिति होने के कारण आकस्मिक दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। जिसके डामरीकरण के लिए यह मांग पत्र सौंपा गया है।
लगभग 1.5 से 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के पुन: डामरीकरण और मरम्मत हो जाने के बाद पटना चौरासी की आम जनता को राहत मिलेगी। एक ओर जहां चुनावी वर्ष में विधानसभा के स्वघोषित उम्मीदवार टिकट की उम्मीद में राजधानी तक की दौड़ लगा रहे हैं, प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जनसंपर्क के फोटो का अंबार लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जमीनी नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी लगातार जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उसके निराकरण का अथक प्रयास कर रहे हैं। निश्चय ही पटना सरपंच के साथ उनका इस मार्ग के दुरुस्तीकरण के लिए प्रयास सराहनीय है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply