प्रतापुर@कृषकों के पंजीयन कार्य का किया गया अवलोकन

Share


प्रतापुर,04 अगस्त 2023 (घटती घटना) आज दिनांक 4,8,23 को माँ महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष श्री विद्या सागर सिंह जी के द्वारा ग्राम पलढा के गन्ना कृषकों के साथ बैठक कर गन्ना पंजीयन कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया एवं पंजीयन करने वाले कर्मचारियों को कृषको की सुविधानुसार पंजीयन करने का निर्देश दिया गया जिससे खेती बाड़ी के इस बहुमूल्य समय में कृषको का समय नष्ट न हो साथ ही उन्नतशील प्रजातियों के विस्तार हेतु सुझाव देते हुए गन्ना बुवाई हेतु मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध में बताए । साथ ही गन्ना अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि अनुदान हेतु कोई भी किसान वंचित न रहे एव शरदकालीन गन्ना का रकबा बढ़वाएं । ग्रामवासियो के द्वारा सोलर पम्प के सुधार एव विद्युत् व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई , कारखाना अध्यक्ष द्वारा तत्काल पहल की गई । समस्त ग्रामवासियो द्वारा अध्यक्ष श्री विध्या सागर सिंह जी को धन्यवाद दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply