मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई दर्जनों चोरियों का होगा खुलासा
-अरविंद द्विवेदी-
अनूपपुर,04 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बेखौफ चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को बिलासपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एससीसीयू) व थाना सिविल लाइन द्वारा कोतमा के अंबिका लाज (भारती लाज) से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सहित अन्य राज्यों पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतमा से गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा कोतमा के ही एक्सिस बैंक से चोरी किए हुए सोने से लोन लेकर उन पैसों को अन्य बैंक पर जमा करवाया गया था। विगत 3 दिनों से बिलासपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट द्वारा जांच पड़ताल कोतमा में की जा रही थी जहां अंबिका लाज में आरोपी कई महीने से डेरा जमा हुए थे। जिसके बाद गहन पूछताछ और सबूतों के माध्यम से अंबिका लाज से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद एक्सिस बैंक में लोन के लिए रखा हुआ सोना बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने बरामद किया है इसके साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के कई जिलों से की गई चोरी में आरोपियों के सम्मिलित होने का खुलासा भी बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया है।
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार एक फरार
कोतमा के अम्बिका लॉज से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट बिलासपुर और सिविल लाइन पुलिस द्वारा 5 आरोपी जिसमे सोनू साहू पिता गोले साहू उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गढ़ी थाना कोतमा जिला अनूपपुर, लक्की शर्मा पिता बालकृषण शर्मा उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम चैनपुर थाना मनेन्द्रगढ़ हाल मुकाम कोतमा जिला अनूपपुर (मप्र), अजय मांझी पिता शिवप्रसाद माझी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र), विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (मप्र), नीरज कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (मप्र) को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी शिवम मानिकपुरी फरार है। चोरी की घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को सोशल मिडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों में भेजा गया जिसके माध्यम से मनेंद्रगढ़ जिले के आरक्षक प्रमोद यादव के द्वारा उक्त शातिर चोर गिरोह का पहचान किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस द्वारा कोतमा से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
10 लाख से ज्यादा कीमत का सामान बरामद
बिलासपुर पुलिस द्वारा कोतमा से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा का मशरूका बरामद किया है जिसमे लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण, नगदी रकम 70000 रू, दो नग मोटर सायकल, एक एलईडी टीवी, गोल्ड लोन से प्राप्त 1,40,000 रू एचडीएफसी बैंक में फीज, चोरी करने में प्रयुक्त रॉड नुमा औजार एवं पेचकस बरागद किया गया है। जिसमे कुल मशरूका लगभग 10 लाख रुपये बरामद किया गया है। आरोपीगण चोरी का माल खपाने बैंक में गोल्ड लोन लेते थे। बिलासपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी गण के खिलाफ अपराध क्रमांक 722/ 23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. अपराध क्रमांक 719/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के तहत मध्य प्रदेश के कटनी, शहडोल के सोहागपुर थाना सहित छत्तीसगढ़ पुलिस थाने में मामला पंजीबद्ध है जिन पर कार्रवाई की गई है।
चोरी किये हुए सोने के बदले प्राइवेट बैंक से लेते थे लोन
मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के दर्जनों जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के सामान दिन में सोना और चांदी जो मिलता था उसे चोरों द्वारा कोतमा स्थित ऐक्सिस प्राइवेट बैंक में जमा कर सोने और चांदी के बदले में लोन प्राप्त कर लिया जाता था और उक्त राशि को दूसरे प्राइवेट बैंक में जमा कर दिया जाता था। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार की देर शाम कोतमा के अंबिका लाज से चोरी के आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। बिलासपुर पुलिस द्वारा एक्सिस बैंक से चोरी के सोने को बरामद कर लिया है वही अन्य प्राइवेट बैंक पर जमा राशि की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि पूर्व में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोतमा कन्या शासकीय स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया था जिस पर कोतमा पुलिस ने मामूली सी धारा लगाकर उक्त आरोपियों को शह देने का कार्य किया था।
कई राज्यों में आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
उसलापुर में चोरी करने के बाद कोतमा में छुपे आरोपियों से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि चोरी से प्राप्त सोने के आभूषणो को एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेना तथा अपने दो अन्य साथी मनीष कोल एवं विनोद यादव के नाम पर एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लिया था तथा कुछ रूपये को आपस में बांट लेना बताया गया। आरोपीयों की निशानदेही पर एक्सिस बैंक से चोरी किये गये सोने के आभूषणों को जप्त किया गया है। आरोपीयों ने पूर्व में मध्यप्रदेश के कटनी, शहडोल, अमलई थानों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिस पर थाना कटनी में अपराध कमांक/2023 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. थाना सोहागपुर शहडोल में अपराध कमांक 317/2023 धारा 457, 380, 34 मा.द.वि. पंजीबद्ध है। प्रकरण के आरोपी सोनू साहू के विरूद्ध थाना कोतमा, बिजुरी, मनेन्द्रगढ़ एवं आरपीएफ में चोरी के 10 अपराध तथा लक्की उर्फ सोनू शर्मा के विरूद्ध थाना मनेन्द्रगढ़, बिजुरी, कोतमा में चोरी के 8 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी सोनू साहू एवं लक्की शर्मा दोनो आरोपी वर्ष 2019 में थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 106/19 धारा 457,380 भादवि के अपराध में न्यायालय के समक्ष चालान पेश हो चुके हैं।