रुद्रप्रयाग में भूस्खलन, मलबे में फंसे 13 लोग
रूद्रप्रयाग ,04 अगस्त 2023 (ए)। रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन हुआ है। गौरीकुंड में पिछले कुछ समय से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण मकान ढहने से करीब 13 लोग मलबे में फंस गए हैं। हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ समेत कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन अभी तक लापता लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में गुरुवार शाम से बारिश हो रही है। देर रात को और बारिश हुई। भारी बारिश के कारण पहाड़ पर दरार पडऩे से दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं। दुकान में काम कर रहे करीब 13 लोग मलबे में दब गये। भूस्खलन की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।भूस्खलन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। हालांकि भारी बारिश के कारण रात में दुकानों में रहने वाले नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। इनमें से कुछ लोग स्थानीय हैं और कुछ नेपाल के हैं।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …