कोरिया/सोनहत@पर्यटन स्थल बालमपहाड का हुआ सौंदर्यीकरण…भाजयुमो की पहल लायी रंग…

Share

-रवि सिंह-
कोरिया/सोनहत 04 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान सोनहत अन्तर्गत बालम पहाड पर भाजयुमो की मांग पर सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है जिसके बाद भाजयुमो ने सासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब हो कि बालमपहाड पर्यटन स्थल के रूप में वर्षों से विकसित होते आ रहा है और इसे देखने दूर-दूर से सैलानी आते है. परंतु यहां पर सुविधाओं का आभाव पूर्व से रहा है जिसे लेकर भाजयुमो नेता मनोज साहू रमेश तिवारी दिलीप राजवाड़े नीरज पटेल तथा अन्य ने दो वर्ष पहले एसडीएम को ज्ञापन देकर व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की थी, भाजयुमो नेताओं की मांग को दैनिक घटती घटना ने प्रमुखता से प्रकाशित खबर प्रकाशित किया था, जिसका असर देखने को मिला और आज बालमपहाड पर्यटन स्थल में डेंजर जोन पर लकड़ी की रेलिंग व चढ़ाई पर सीढç¸यों का काम पुरा कर दिया गया है, जिससे वहां पर होने वाले असुविधा व खतरे की संभावना कम हो गई है, हालांकि पिने युक्त पानी व पक्की सड़क की मांग अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन यह मांग भी जल्द पूर्ण होगी।
प्रकृति से भरपूर है बालमगढ़ी
आपको बता दें कि बालमपहाड के नाम से मशहूर यह बालमगढ़ी प्रकृति से भरपूर व मन को मोहित करने वाला स्थान है, पहाड़ों के उपर पार्क क्षेत्र में स्थित इस पर्यटन स्थल के उपर से पहाड़ों का नजारा देखने लायक रहता है, उपर से कुछ गांव भी दिखते है. पिछले कुछ सालों से यह स्थान काफी ज्यादा मसहूर हुआ है जिससे प्रति महीने इसे देखने व पिकनिक तथा फोटोसेशन के लिए लोग यहां भारी संख्या में आते रहते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply