सूरजपुर,02 अगस्त 2023, (घटती घटना)जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में आंख की संक्रमण की संक्रमण की बीमारी आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। जिसके बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग क्षेत्रवासियो से एहतियात बरतने की अपील की है। इसके बचाव के लिए प्रशासन अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और सावधानी रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। कंजक्टिवाआइटिस आंख की पारदर्शी झिल्ली के संक्रमित होने से कंजक्टिवाइटिस होता है। जिसे पिंक आई भी कहते है। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने व संक्रमित व्यक्यिों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही संक्रमित होने से बचने के लिए भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। आंखों में सूजन, लालपन, खुजली, दर्द, सुबह के समय पलकों का चिपकना, कीचड़ और लालिमा है। ज्यादातर संक्रमण वायरस एवं बैक्टेरिया की वजह देखा जा रहा है। इस मौसम में बारिश के गंदे पानी के वजह से संक्रमण होता है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है।
