जम्मू-कश्मीर@स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार

Share


जम्मू-कश्मीर,02 अगस्त 2023 (ए)।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से सुरक्षा बलों ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बारामूला शहर के आजादगंज में वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो संदिग्ध लोग पुलिस जांच को देखकर भागने लगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘संदिग्धों को हालांकि को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनसे एक पिस्तौल, एक मैगजीन, चार कारतूस और एक हथगोला बरामद किए गए। इसके बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।” उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान बारामूला के रहने वाले फैजल मजीद गनी और नुरुल कामरान गनी के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये दोनों आतंकवादी हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। इन्होंने स्वतंत्रता दिवस से पहले बारामूला शहर में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किए थे।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply