नई दिल्ली@कार विस्फोट मामले में एनआईए नेएक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


नई दिल्ली,02 अगस्त 2023 (ए)।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में विस्फोटकों से भरी कार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पिछले साल 23 अक्टूबर की रात टेक्सटाइल सिटी में संगमेश्वर मंदिर के सामने हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 12 हो गई है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कोयंबटूर के उक्कदम इलाके के मूल निवासी मोहम्मद इदरीस (25) के रूप में हुई। इदरीस पर कोट्टईमेडु में मंदिर के सामने कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन का करीबी सहयोगी होने का संदेह है , जो विस्फोट में मारा गया था। बाद में वह एक आत्मघाती हमला निकला था।
सूत्रों ने बताया कि इदरीस उस आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसके कारण कार विस्फोट हुआ। एनआईए अधिकारियों ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों द्वारा किए गए कबूलनामे की जांच के बाद साजिश में इदरीस की भूमिका पाई।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply