नई दिल्ली@नहीं थम रहा हिंसा का दौर

Share

नूंह के बाद पलवल-गुरुग्राम में भी भड़की हिंसा
अब तक 6 की मौत,दिल्ली से यूपी तक अलर्ट जारी


नई दिल्ली,02 अगस्त 2023 (ए)।
नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई है। बुधवार को भी हरियाणा के गुरुग्राम समेत कई जिलों से हिंसा की फिर खबरें आई हैं। हरियाणा में बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया है।
इस सांप्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। वहीं अब तक अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया, ‘घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है।
अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी रिमांड ली जा रही है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में स्थिति सामान्य है.” सीएम ने जनता से शांति, अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। नूंह में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।
नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में 10वीं, 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इधर, हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगों में जान गंवाने वाले होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपए दिए जाएंगे।
हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में कई इलाकों में पुलिस और पारामिलिट्री की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। वहीं नूंह हिंसा की आग दिल्ली से सटे गुरुग्राम तक फैल गई। यहां बीती रात एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। तनाव को देखते हुए हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बीच हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हरियाणा में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं।
यात्रा शुरू होते ही पत्थरबाजी, हिंसा और तोड़फोड़
विश्व हिंदू परिषद की अगुआई में हिंदू संगठन ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यह नूंह के नल्हड़ स्थित नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक से होती हुई फिरोजपुर-झिरका के पांडवकालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी।
पुलिस के मुताबिक, दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पर पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया। इसके बाद हिंसा बढ़ती गई।


Share

Check Also

रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब

Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …

Leave a Reply