अंबिकापुर@संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जल्दबाजी में जारी किया है परीक्षा परिणाम

Share


अंबिकापुर,02 अगस्त 2023 (घटती घटना) संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा सत्र 2022-23 की कुछ माह पूर्व परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके पश्चात अब लगभग सभी विषयों की परीक्षा परिणाम घोषित की जा रही है। इसी बीच 2 अगस्त मंगलवार को विश्विद्यालय द्वारा बी.ए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें मनेंद्रगढ़ के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम अंसतोषजनक रहा। छात्रों के संगीत की दो विषयों की परीक्षा हुई जिसमें संगीत की एक विषय की कॉपी बिना जांच किये ही विश्विद्यालय द्वारा लापरवाही में परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसके बाद छात्रों के द्वारा विश्विद्यालय के वेबसाइट से परिणाम देखा गया जिसमें सभी छात्रों के परिणाम में विथहेल्ड आया है। छात्र इस तरह की लापरवाही से काफी नाखुश हैं। वहीं छात्रों का साफ दावा है कि उनके द्वारा परीक्षा में सही तरीके से सभी प्रश्न हल किए गए थे उसके बावजूद उन्हें कम अंक दिए गए। जिसमें अंग्रेजी एवं इतिहास की कॉपिया शामिल है। छात्र अपने इस प्रकार के परीक्षा परिणाम से मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं एवं उनके भविष्य के लिए काफी चिंतनीय है। छात्र इस तरीके लापरवाही से असन्तुष्ट हैं एवं उचित जांच करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से गयी थी परीक्षा। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता की उपस्थिति में संघ द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की कॉपियों के साथ हुई गड़बड़ी की जांच कर जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई जिस पर कुलसचिव द्वारा इसपर किसी प्रकार से उचित आश्वासन नही दिया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply