अंबिकापुर@युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मृतक की पत्नी से किया था बलात्कार

Share

अंबिकापुर, 02 अगस्त 2023 (घटती घटना) युवक की हत्या के मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की हत्या करने के बाद उसकी पत्नी को डराधमका कर बलात्कार की भी घटना को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 व 506 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा स्थित निर्माणधीन मकान में झोपड़ी बनाकर जशपुर निवासी सुखलाल रहता था। वह एक महिला को पत्नी बनाकर रखा था। सोमवार की रात को सुखलाल व उसकी पत्नी सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पूर्व परिचित कार्तिक कोरवा सुखलाल के झोपड़ी में पहुंचा। सुखलाल अपनी पत्नी के साथ कार्तिक का अवैध संबंध होने की बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान कार्तिक ने डंडे से मार कर सुखलाल को मौत के घाट उतार दिया और डराधमका कर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार भी किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मृत्का की पत्नी ने मणिपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंपापुर निवासी कार्तिक कोरवा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक नरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, इम्तियाज़ अली शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply