- राज्य शासन के आदेश की भी नहीं है परवाह,खुलेआम उडाई जा रही है धज्जियां कब होगी कार्यवाही?
- स्कूलों से कर्मचारी एवं शिक्षक है पिछले तीन साल से विकास खंड कार्यालय में संलग्न?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,01 अगस्त 2023 (घटती घटना)। खड़गवां विकास खंड मुख्यालय में संचालनालय सेवायें छाीसगढ़ नवा रायपुर, छ.ग. द्वारा कुछ माह पूर्व अप्रैल 2023 को समस्त संभागीय संयुक्त संचालक सेवायें छाीसगढ़, समस्त शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य अधिकारी छत्तीसगढ़ एवं अन्य विभागों को भी तत्काल प्रभाव से संलग्नीकरण समाप्त किये जाने हेतु आदेशित किया था, लेकिन जिले के खड़गवां विकास खंड स्तर पर आलाधिकारी जिस तरह से शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें शासन के आदेश से कोई फर्क नहीं पड़ता यही वजह है कि विकास खंड खड़गवां के कई स्कूलों में अभी भी संलग्नी करण का खेल जारी है संचालनालय स्तर से समय-समय पर संलग्नीकरण समाप्त किये जाने हेतु निर्देश एवं आदेश जारी किया गया एवं अप्रेल माह में हुई समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव द्वारा शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं शिक्षा विभाग राजस्व विभाग आदि में संलग्नीकरण समाप्त कर अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके मूल पदस्थापना स्थान हेतु कार्यमुक्त किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है मगर अभी भी विकास खंड खड़गवां के अनेक संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारी संलग्न होकर कार्यरत हैं।
क्या कहा कर्मचारी ने
इस संबंध में विगत तीन वर्षों से विकास खंड खड़गवां में संलग्न कर्मचारी से जानकारी चाही कि आपको संलग्न किसने किया तो उनका जवाब था विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने (बीईओ) ने और कब से पदस्थ हैं तो कहा कि लगभग एक डेढ साल से आपके पास कोई संलग्न आदेश है तो कहा गया नहीं। इस तरह का खड़गवां विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संलगनीकरण का खेल ?
अधिकारी बना रहे आदेश का मजाक
उक्त संबंध में शिकायत भी होती रहती है । इसे लेकर विभाग द्वारा आदेशित किया गया था कि किसी भी स्तर कलेक्टर और संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सेवाये एवं जिला शिक्षाअधिकारी द्वारा जारी संलग्नीकरण अथवा कार्यादेश को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके मूल पदस्थापना स्थान हेतु कार्यमुक्त कर अप्रैल 2023 तक मूल पदस्थापना स्थान में उपस्थिति सुनिश्चित कर आदेश की प्रति संचालनालय में उपलध कराना सुनिश्चित करें ऐसा न होने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध एक तरफा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी लेकिन संचालक छाीसगढ के इस आदेश को विकास खंड खड़गवां शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने मजाक बना कर रख दिया गया है अभी भी खड़गवां विकास खंड के कार्यालय में आठ से नौ लोगों को संलग्न करके कार्य कराया जा रहा है कुछ सांवला पूर्व माध्यमिक पाठशाला से है और कुछ अमका से कोटया से संलग्न है खड़गवां विकास खंड के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मनमानी जगह पर संलग्न करके रखा गया है।
नियम विरूद्ध संलग्नीकरण करने वाले अधिकारी पर कब होगी कार्यवाही ?
एमसीबी जिले के खड़गवां विकास खंड में शिक्षा विभाग में कार्यरत ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिन्हें उनके पदस्थापना स्थल से पृथक कर किसी अन्य संस्थान में संलग्न किया गया है, उनका संलग्नीकरण समाप्त कर तत्काल प्रभाव से उन्हें उनके मूल पदस्थापना स्थल में कार्य करने हेतु विभाग द्वारा आदेशित करते हुये कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गये थे साथ ही यह भी कहा गया था कि शासन द्वारा संलग्नीकरण में समाप्त करने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किया गया है। निर्देशों का पालन न करने की अवस्था में संलग्न अधिकारी कर्मचारी तथा संलग्नीकरण करने वाले अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी, लेकिन तमाम आदेश और निर्देशों लगता है जिले एवं विकास खंड खड़गवां के अधिकारी कचरे के डिबे में डाल देते हैं और नियम विरुद्ध अपना आदेश चला रहे हैं। जिससे विकास खंड स्तर की शिक्षा की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है खड़गवां विकास खंड के ग्रामीण अंचल ग्राम कोटेया के पूर्व माध्यमिक पाठशाला में विगत तीन वर्षों से सफाई कर्मचारी अरविंद सिंह खड़गवां विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संलग्न होने के कारण माध्यमिक पाठशाला में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है और समय पर सरकार की योजना का एवं शिक्षा का लाभ बच्चों को नहीं मिला पा रहा है।